Rajasthan Rain : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके चलते नागौर में सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश (Nagaur Rain) हो रही है. इसके चलते जिले का तापमान गिर गया है. जिसके चलते लोगों को अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते किसानों के चेहरे भी उदास हो गए हैं.
ओले से फसलों को हुआ नुकसान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राजस्थान के कुछ संभागों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. ओलावृष्टि से लोगों की परेशानियां बढ़ना तय है. घने कोहरे और शीतलहर के कहर के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. तापमान में गिरावट के चलते फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है. धुंध और कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के साथ घने कोहरे की दोहरी मार ने विजिबिलिटी को काफी कम कर दिया है, जिसके चलते वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से वाहन चलाना पड़ रहा है.
नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर उपखंड में स्थित विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान होने की जानकारी किसानों द्वारा संज्ञान में लाई गई,विभिन्न गांवों के किसानों से दूरभाष पर वार्ता करके खींवसर तहसीलदार को ओलावृष्टि से हुए खराबे की रिपोर्ट तैयार करवाने तथा प्रभावित…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 11, 2025
हनुमान बेनीवाल से किसानों ने लगाई गुहार
इसी कड़ी में नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर उपखंड में कोहरे और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल से गुहार लगाई गई है. जिसके बाद सांसद बेनीवाल ने खींवसर तहसीलदार से फोन पर बात की और खींवसर के विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर निर्देश दिए. जिसमें उन्होंने तहसीलदार को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने और कलेक्टर को प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं.
राजस्थान के खींवसर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान#RajasthanNews pic.twitter.com/G0ZDtQ4Br3
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 12, 2025
खींवसर में किसानों की हुई फसलें तबाह
आपको बता दें कि खींवसर उपखंड क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे रबी की फसलें नष्ट हो गई हैं. जानकारी के अनुसार खींवसर क्षेत्र के खाटोदा, बिरलोका, पिपलिया, पांचला, नारवा सहित आसपास के गांवों में शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.