
Rajasthan News: राजस्थान में नागौर जिले के मेड़ता शहर में ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अनोखा कदम उठाया. इन आरोपियों को महिलाओं की ड्रेस में कोर्ट तक परेड करवाई गई. यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिलाओं का वेश धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
लॉटरी का लालच देकर की ठगी
जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई को मेड़ता की कृषि मंडी रोड पर तीनों आरोपियों ने एक बुजुर्ग को लॉटरी का लालच देकर 2 लाख रुपये की ठगी की थी. बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ठगी के समय भी महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे. गिरफ्तारी के वक्त भी वे महिलाओं के वेश में घरों में छिपे थे.
जानें कौन हैं ये आरोपी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इनकी पहचान इस प्रकार है:अनिल कोठवानी (31 वर्ष), निवासी जयपुर, ब्रह्मपुरी. पूर्णमल (44 वर्ष), निवासी अलवर, सदर थाना क्षेत्र. कुलभूषण (38 वर्ष), निवासी खैरथल, तिजारा.
पहले से धोखाधड़ी के दर्ज सैकड़ों मामले
ये तीनों अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं.पुलिस की सख्त कार्रवाईपुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा और थानाधिकारी धर्मेश दायमा की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. रामकरण सिंह ने बताया कि ये आरोपी पूरे राजस्थान में घूम-घूमकर लोगों को लालच देकर ठगी करते थे. इनकी गिरफ्तारी से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस अभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
जानें क्यों निकाली गई परेड
पुलिस ने आरोपियों को महिलाओं के कपड़ों में ही कोर्ट तक परेड करवाकर एक सख्त संदेश देने की कोशिश की. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि आरोपी इसी वेश में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और पुलिस से बचने के लिए भी इन कपड़ों का इस्तेमाल करते थे.
यह भी पढ़ें- Jaipur: डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी... बेटी को मारने की धमकी, आरोपी ने भेजा अंग्रेजी में लेटर