
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है. मोदी पाली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘आज पूरा देश विकसित होने का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी. इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो उसके विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे.'
पीएम ने कहा, 'दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है.'
भाजपा सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पर्याय है। पाली के जाडन में आशीर्वाद देने उमड़े इस जनसैलाब से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। https://t.co/APxxMKWbwy
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023
उन्होंने आरोप लगाया, ‘दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है. यहां राजस्थान में पांच वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है. महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक बना दिया है.'
मोदी ने यह भी आरोप लगाया ‘कांग्रेस व इसके 'घमंडिया' साथियों की सोच महिला विरोधी है.' राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है - जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार.'