
Rajasthan News: बीते दिनों एसडीएम के साथ थप्पड़कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आए नरेश मीणा एक बार फिर से गिरफ्तार हो गए हैं. रविवार को झालावाड़ पुलिस ने नरेश मीणा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने झालावाड़ स्कूल हादसे के दिन अस्पताल में भारी हंगामा किया, इमरजेंसी और आईसीयू सेवा बाधित की. साथ ही अस्पताल स्टाफ के साथ हाथापाई और अभद्रता की और अपशब्द बोले. उनके हंगामे के चलते एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाएं बाधित हुईं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा
गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को मेडिकल के बाद झालावाड़ की एसीजेम कोर्ट में पेश किया गया, जहां अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश मीनाक्षी व्यास ने 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के बाहर नरेश मीणा ने वकीलों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे अस्पताल पहुंचने से पहले ही वहां प्रदर्शन हो रहा था. सिर्फ मेरे खिलाफ ही कार्रवाई क्यों की गई है. अन्य पार्टियों के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
अपने समर्थकों से नरेश मीणा की ये मांग
पुलिस द्वारा फिर से गिरफ्तार किए जाने के बाद नरेश मीणा ने अपने समर्थकों से झालावाड़ हादसे को लेकर एक मांग की है. नरेश मीणा के एक्स हैंडल से लिखा गया, मेरा उन सभी साथियों से आग्रह है जो मेरी रिहाई की मांग कर रहे हैं. वे मेरी रिहाई पर ध्यान न दें. वो सभी साथी उन मृतक और घायल बच्चों के परिवार को न्याय दिलाने में उनको समर्थन करें. मृतक बच्चों के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी. साथ ही घायल बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रूपये दिलाने में उनका समर्थन करें.
1/2 मेरा उन सभी साथियों से आग्रह है जो मेरी रिहाई की मांग कर रहें है,मेरी रिहाई पर ध्यान ना देंते हुए
— Naresh Meena (@NareshMeena__) July 27, 2025
वो सभी साथी उन मृतक और घायल बच्चों के परिवार को न्याय दिलाने में उनको समर्थन करें!
1:-मृतक बच्चों के परिवारों को 1-1करोड़ रूपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी,
मृत बच्चों के परिजन 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग
बता दें कि झालावाड़ हादसे के बाद नरेश मीणा ने अस्पताल में आकर धरने पर बैठ गए और मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये और घायलों के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के किसी एक शख्स को संविधा पर नौकरी देने की मांग की थी. नरेश मीणा ने कहा कि सरकार जब तक दोषियों के खिला मुकदमा दर्ज नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
राजेंद्र गुढ़ा बोले- आंदोलन को लीड करेंगे
उधर नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि पुलिस जो कार्रवाई कर रही है. वो गलत है. नरेश मीणा से मिलने वह कोटा से झालावाड़ रवाना हो गए. एनडीटीवी से बातचीत में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वहां अगर आंदोलन हुआ तो उसको लीड करेंगे. हम जनता के लिए आंदोलन करते रहेंगे, लेकिन फिलहाल बारिश और पुलिस दोनों लगातार मेरा पीछा कर रही है.
यह भी पढ़ें-
झालावाड़ स्कूल हादसा: लापरवाह अफसर पर नकेल कसने की तैयारी, 30 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट
यह वीडियो भी देखें-