विज्ञापन

Indian Of The Year Awards 2024: "एक अच्छे समय में भारत का विदेश मंत्री हूं" बोले एस जयशंकर और बताई वजह

एस जयशंकर को NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर समारोह में 'इंडिया फ़र्स्ट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Indian Of The Year Awards 2024: "एक अच्छे समय में भारत का विदेश मंत्री हूं" बोले एस जयशंकर और बताई वजह

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र की वजह से समाज के विभिन्न तबकों को बराबरी का प्रतिनिधित्व मिल रहा है और शहरों से बाहर के लोगों की आवाज़ें भी सामने आ रही हैं जिससे भारत के आर्थिक विकास को बल मिला है. उन्होंने एनडीटीवी इंडियन ऑफ़ द ईयर (NDTV Indian Of The Year) समारोह में 'इंडिया फ़र्स्ट' अवॉर्ड ग्रहण करते हुए मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में भारत की स्थिति को रेखांकित किया. जयशंकर ने कहा,"लोकतंत्र ने अपना काम किया है. आप हमारी राजनीति, पत्रकारों, हमारे खिलाड़ियों आदि, इत्यादि को देखें...हमने सबको प्रतिनिधित्व दिया है. कामयाबी केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही."

एस जयशंकर ने साथ ही ये कहते हुए कि यह 'भारत का विदेश मंत्री बनने का यह एक अच्छा समय है', भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और भारत के आर्थिक विकास की कहानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की चर्चा की.

जयशंकर ने कहा,"मैंने जीवन भर भारत सरकार में और भारत सरकार के लिए काम किया है...लेकिन अगर आपके साथ एक ऐसे प्रधानमंत्री हों जो भारत को आधुनिक बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं, जो ऐसे सुधार करने के लिए तैयार हैं जो ज़रूरी हैं, तो यह हमारे देश का एक असाधारण काल है."


यह 'हम कर सकते हैं' वाली पीढ़ी

"हमारे नागरिकों के लिए पहले जो सपने हुआ करते थे, वो अब उनकी मांग बन चुकी हैं. यह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से संभव हो सका है. ये 'हम कर सकते हैं' वाली पीढ़ी है. ये वो पीढ़ी है जो बुलेट ट्रेन बनाती है, जिसने चंद्रयान मिशन को सफलता से पूरा किया है, जिसने सीमा पर चीन की चुनौतियों का सख़्ती से सामना किया है."

"इससे पहले...26/11 का (मुंबई आतंकी हमले) जवाब नहीं दिया जा सका, लेकिन आज हमने उरी और बालाकोट में पाकिस्तान को जवाब दिया है."

"इससे पहले...26/11 का (मुंबई आतंकी हमले) जवाब नहीं दिया जा सका, लेकिन आज हमने उरी और बालाकोट में पाकिस्तान को जवाब दिया है. और किसी को यह यकीन नहीं था कि हम जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित कर सकते हैं."

एस जयशंकर ने कहा कि वर्ष 1991 में उदारीकरण के दौरान भारत 250 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था था. आज यह 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन चुका है जो 80 अरब डॉलर का व्यापार करता है.

#NDTVIndianOfTheYear | अवार्ड्स का सबसे बड़ा मंच , Thread में देखें- विजेताओं की पूरी लिस्ट

🔗लाइव शो : https://t.co/XkYsMIHgnj pic.twitter.com/76YsKMAdRs

— NDTV India (@ndtvindia) December 6, 2024

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close