Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को महज चंद दिन रह गए हैं. ऐसे में मतदान की तैयारियां चरम हैं. मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 रिजिस्टर्ड वोटर हैं. इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष एवं 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 अक्टूबर को फोटो युक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉम 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूचियों में शत-प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2 लाख 88 हजार 37 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए. उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में मतदाता और जनसंख्या अनुपात 652 है.
इसी प्रकार प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता एकीकृत सूची में पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई है.मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निः शुल्क प्रदान करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
होम वोटिंग 15 से 19 नवम्बर तक होगी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में 80 साल और इससे अधिक आयु के कुल 11 लाख 72 हजार 260 मतदाता एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार से कुल 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे.
विशेष मतदान दल इस दौरान ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे. जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं.
इन विधानसभा क्षेत्रों में हैं सबसे अधिक और कम मतदाता
यहां सबसे अधिक और कम महिला मतदाता
सबसे अधिक 2,05,673 महिला मतदाता झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में, बगरू में 1,67,686, सांगानेर में 1,66,920, विद्याधर नगर में 1,63,951, बाली में 1,59,369, लूणी में 1,58,950 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. सबसे कम 91,896 महिला मतदाता किशनपोल में, 92,513 बसेड़ी में, 98,830 जोधपुर में, 99,039 राजाखेड़ा में, 1,00,862 महिला मतदाता पीपल्दा में पंजीकृत हैं.
एक लाख 42 हजार से अधिक हैं सर्विस वोटर्स
मतदान केन्द्र की संख्या 52 हजार 139
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे, इनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र हैं. उन्होंने बताया कि बैलट पेपर लगाकर ईवीएम को सील करने की कार्रवाई 15 से 20 नवम्बर तक की जाएगी, इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 'गारंटी यात्रा' की शुरुआत, CM गहलोत बोले,- ' सरकार बनते ही लागू हो जाएंगी 7 गारंटियां'