NEET Paper Leak case: नीट परीक्षा (NEET UG Exam 2024) में गड़बड़ी करने वाले लोगों की जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर रही है. बिहार, झारखंड, यूपी में कई शातिरों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को नीट परीक्षा में धांधली के मामले के तार राजस्थान से भी जुड़े. राजस्थान के झालावाड़ जिले की मेडिकल कॉलेज से 10 छात्रों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली और मुंबई पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राों के साथ-साथ उनके अभिभावक और कॉलज प्रशासन के होश उड़ गए. हालांकि शुक्रवार सुबह हुई इस कार्रवाई के बारे में अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ने आधिकारिक जानकारी साझा की है.
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने दी यह जानकारी
दरअसल नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट द्वारा परीक्षा दिए जाने का मामले में जिन 10 मेडिकल स्टूडेंट को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 8 को जमानत मिल गई है. मामले में आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए झालवाड़ मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट एकेडमिक प्रोफेसर डॉक्टर मयंक जैन ने बताया कि दिल्ली और मुंबई पुलिस द्वारा झालावाड़ से कुल 10 मेडिकल विद्यार्थियों को डिटेन किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा 8 मेडिकल स्टूडेंट्स को उनके निवास स्थान से, जबकी मुंबई पुलिस द्वारा दो मेडिकल स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेज कैंपस से डिटेन किया गया था और अपने साथ ले गए थे.
छात्रों के नाम का अभी तक खुलासा नहीं
बाद में दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किए गए आठ मेडिकल स्टूडेंट को जमानत दे दी गई. जबकि मुंबई पुलिस द्वारा अपने साथ ले जाए गए दो मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में रखा गया है, जिनके बारे में फिलहाल आगे की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं जमानत के मामले में भी डॉक्टर मयंक ने बताया कि जमानत कहां से मिली इसके बारे में अभी उनके पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. गिरफ्तार किए गए विद्यार्थियों के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा नाम का खुलासा करने से मना किया गया है ऐसे में नाम को खुलासा नहीं किया जा सकता.
पहले सीबीआई द्वारा छात्रों की गिरफ्तारी की चर्चा थी
शुरुआत में मेडिकल कॉलेज द्वारा आधिकारिक बयान आने से पहले पूरे मामले में मेडिकल स्टूडेंट्स को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही थी, किंतु मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान के बाद यह जानकारी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की टीमें यहां पर पहुंची थी जिनके द्वारा कुल 10 मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें - झालावाड़ से जुड़े NEET परीक्षा घोटाले के तार, CBI ने मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार