विज्ञापन

Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश; IMD की भविष्यवाणी

Weather Update: राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि 31 मई से 2 जून के बीच मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है.   

Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश; IMD की भविष्यवाणी

Weather Update: मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में  मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश होगी. मौसम विभाग ने 31 मई से 2 जून के बीच यह संभावना जताई है. 

1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना 

राजस्थान में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है. अधिककांश भागों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना जताई गई है. राज्य में मौसम शुष्क रहा. 

बीकानेर में न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया  

जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर लू चली. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पिलानी में 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना 

24 घंटों में राज्य के अधिकांश क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के लोगों को 30 मई से और पश्चिमी राजस्थान कके लोगों को 31 मई से लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. नए विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी 3-4 दिन राज्य कुछ भागों तेज सतही हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Tap to Read: राजस्थान में 31 मई का मौसम अपडेट

यह भी पढ़ें: ट्रेंड करते-करते ट्रोल होने लगे रविंद्र सिंह भाटी, राजस्थान की जनता लगा रही 'जातिवादी' का ठप्पा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: श्रीसांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले नोटों को गिनने में लगे पांच दिन, जानें कितने करोड़ चढ़ावे में आया
Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश; IMD की भविष्यवाणी
ACB took swift action in four districts in Rajasthan, inspector, patwari, constable and doctor arrested
Next Article
राजस्थान में ACB ने चार जिलों में किया ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इंस्पेक्टर, पटवारी, कांस्टेबल और डॉक्टर
Close