Sariska Tiger Reserve News: साल 2024 का अब आखिरी महिना चल रहा है और कुछ दिनों बाद 2025 शुरू हो जाएगा. जिसका जश्न मनाने के लिए लोग जगलों और पहाड़ों में घूमने जाते है. वहीं राजस्थान के अलवर जिले में बना सरिस्का टाइगर रिजर्व भी नई साल के जश्न के लिए बहुत फैसम जगह मानी जाती है. यह टाइगर रिजर्व राजधानी दिल्ली के पास ही है, इसलिए दिल्ली से बहुत सारे लोग 31 दिसंबर के दिन या उससे पहले यहां घूमने जाते हैं.
वहीं इस बार भी यहां नई साल पर पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के आसार हैं. विंटर वेकेशन और नववर्ष के स्वागत की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा कर ली गई है. अगर आप भी नई साल पर सरिस्का टाइगर रिजर्व में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार बुकिंग जरूर देख लें, क्योंकि पार्क में नई साल की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.
पार्क की बुकिंग लगभग फुल
सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि लगातार टूरिस्ट बढ़ रहे हैं. 25 दिसंबर से छुट्टियां हो रही हैं. जिसके चलते ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम पूरी तरह काम कर रहा है. वहीं बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली से नजदीक होने के कारण पर्यटकों की संख्या अच्छी होने की उम्मीद है. ऑनलाइन टिकट बिक चुके हैं, टूरिस्ट के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.
होटलों में भी फुल हो रही बुकिंग
संग्राम सिंह ने आगे बताया कि 1 अक्टूबर से सरिस्का में प्रवेश खुला है तब से टाइगर की लगातार साइटिंग हो रही है और पर्यटक लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सफारी का आनंद भी लेना चाहते हैं. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू होगा और लगातार सात दिन तक यहां पर्यटकों की आवाजाही रहेगी. इसके साथ ही यहां पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. देश-विदेश के पर्यटक भी नव वर्ष मनाने के लिए अलवर के सरिस्का में आते हैं. आस-पास की जितनी भी होटल हैं, सब में बुकिंग लगभग होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- रणथम्भौर टाइगर रिजर्व ही नहीं, ये हैं सवाई माधोपुर के 5 गौरव; जानें सबकी खासियत