
Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में गुरुवार रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई ने सबका ध्यान खींचा था. इस कार्रवाई में अब सामने आया है कि यह कार्रवाई सिर्फ चिड़ावा तक सीमित नहीं थी, बल्कि देश के छह राज्यों की 18 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में हुई इस कार्रवाई का मकसद पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करना था.
पाक समर्थित खालिस्तानी साजिश का मामला
एनआईए ने पिछले साल 20 दिसंबर को इस मामले में केस दर्ज किया था. जांच में पता चला कि खालिस्तानी समर्थक पाकिस्तान की मदद से सीमा पार हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. गुरुवार को चिड़ावा के कमला नगर में एक निर्माणाधीन मकान में एनआईए ने पांच से छह घंटे तक तलाशी ली.
इस मकान में रहने वाला एक युवक, जो हाल ही में विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटा था, जांच के दायरे में है. सर्च के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिनकी जांच जारी है.
सोशल मीडिया पर रची जा रही साजिश
एनआईए की जांच से खुलासा हुआ कि संदिग्ध लोग प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की विचारधारा से जुड़े हैं. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए साजिश रच रहे हैं और विदेश में बैठे प्रो-खालिस्तानी तत्वों के साथ संपर्क में हैं. इनका मकसद भारत को अस्थिर करना है. एनआईए अब बरामद सामग्री की जांच कर तस्करी और कट्टरपंथीकरण की पूरी साजिश का पता लगा रही है.
कार्रवाई से इलाके में खलबली
चिड़ावा में की गई कार्रवाई में क्या कुछ मिला, यह अभी स्पष्ट नहीं है. संदिग्ध युवक का पाक समर्थित खालिस्तानी नेटवर्क से कितना गहरा कनेक्शन है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा. इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें- सौ टापुओं के शहर बांसवाड़ा में पानी की किल्लत, गर्मी में सूख रहे नदी-तालाब; लोग पलायन करने को मजबूर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.