Rajasthan News: खालिस्तान गठजोड़ और टेटर फंडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को राजस्थान के 13 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है. एनआईए की एक टीम हनुमानगढ़ जिले में भी पहुंची थी, जहां रहने वाले एक युवक से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई.
बैंक अकाउंट भी खंगाले गए
तीन गाड़ियों में सवार होकर आए एनआईए अधिकारियों ने करीब 5 घंटे तक नोहर क्षेत्र के गांव परलीका में अंबेडकर चौक स्थित एक घर रहने वाले रविंद्र से पूछताछ की. इस दौरान उसके में एक युवक के मोबाइल और बैंक अकाउंट भी खंगाले गए. लेकिन रविंद्र के घर और मोबाइल और पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई. हालांकि अधिकारियों ने रविंद्र को बोला कि आगे भी कुछ जानकारी मिलने पर दोबारा भी एजेंसी पूछताछ कर सकती है. वहीं परलीका में एनआईए की छापेमारी की सूचना के बाद गांव में हलचल मच गई. ग्रामीण एनआइए की छापेमारी की जानकारी और कारण जानने को लेकर इधर उधर पूछते नजर आए.
क्यों हुई थी रविंद्र से पूछताछ?
जानकारी के अनुसार, परलीका निवासी युवक रविंद्र करीब एक साल पूर्व सूरतगढ़ में रहकर अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविंद्र ने बताया कि तैयारी के दौरान उसके साथ के कमरे में किराए पर रहने वाले युवक से संबंध और जानकारी के चलते आज एनआइए उसके घर पूछताछ के लिए पहुंची थी. युवक रविंद्र ने बताया कि उस से केवल शक के आधार पर ही पूछताछ की गई है. करीब 5 घंटे चली पूछताछ के दौरान रविंद्र से उसके रूम के बगल वाले रूम में रहने वाले युवक को लेकर पूछताछ की गई. उस दौरान युवक के साथ रहने वाले युवकों की जानकारी भी एनआइए ने जुटाई.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 13 जगहों पर NIA की छापेमारी, जोधपुर से खालिस्तानी समर्थक एक युवक को किया डिटेन