
Churu News: दीपावली से ठीक पहले चूरू में साइबर ठगों ने एक अकाउंटेंट के खाते से 90,300 रूपये उड़ा लिए. हैरानी की बात यह है कि न तो कोई ओटीपी आया, न बैंक का कोई अलर्ट मैसेज और न ही कोई कॉल. शहर के वार्ड 36 निवासी विकास दाधीच, जो मुंबई की एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, इन दिनों दीपावली की छुट्टियों पर अपने घर चूरू आए हुए थे. 17 अक्टूबर को उनके खाते में सैलरी और फेस्टिव बोनस मिला था. लेकिन दो दिन बाद, 19 अक्टूबर को जब वे दीपावली की खरीदारी करने बाजार गए, तो उनका पेमेंट असफल हो गया.
7 से 8 ट्रांजैक्शन में 90,300 रूपये पार
घर आकर जब उन्होंने अकाउंट स्टेटमेंट चेक किया, तो उनके होश उड़ गए, खाते से 7 से 8 ट्रांजैक्शन में ₹90,300 पार हो चुके थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से कोई भी ट्रांजैक्शन अलर्ट मैसेज या ओटीपी के बिना हुआ.
टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज
दाधीच ने बताया कि ये सभी ट्रांजैक्शन रात के समय हुए. ठगी का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल के टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई और चूरू साइबर थाने में रिपोर्ट दी है. अब पुलिस जांच में जुटी है कि बिना ओटीपी या अलर्ट के इतना बड़ा ट्रांजैक्शन कैसे हुआ, क्या इसमें किसी बैंकिंग गड़बड़ी का हाथ है या फिर कोई नया साइबर ठगी का तरीका सामने आया है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 शब्दों में पूरी पॉलिटिक्स! राजस्थान के नेताओं ने दिवाली शुभकामनाओं में कौन से संकेत दिए?