Sachin Pilot and Vijay Bainsla : भाजपा नेता और गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज़ नज़र आते हैं. पिछले दिनों गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि गुर्जर समाज का एक भी मंत्री नहीं है, लोग कहते हैं मज़ा नहीं आ रहा है. उनके साथ मंच पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी थे. पायलट के बारे में उन्होंने कहा था कि ''हम भी उनके साथ ही हैं''.
अब दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि देवली उनियारा से टिकट काटने पर पार्टी में उनसे चर्चा नहीं की, अगर चर्चा होती तो अलग बात होती. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में विजय बैंसला को देवली उनियारा से उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन वो हार गए थे. बाद में हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने बैंसला का टिकट काट कर राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था.
''हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए''
सरकार में प्रतिनिधत्व के सवाल पर बैंसला ने कहा कि हमें एक राज्य मंत्री मिला. इसके लिए बहुत धन्यवाद, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाना चाहिए. समाज के लोग कह रहे हैं कि प्रतिनिधित्व अच्छा चाहिए. यह गेम क्यों हो गया. मैंने तो किया नहीं, जिस वजह से हुआ होगा. जो हो गया सो तो हो गया, लेकिन दुरुस्त करने का समय है. जब होगा तब दुरुस्त हो जाएगा.
बैंसला ने पायलट के लिए कहा- हम भी साथ हैं, चिंता मत करो
कुछ दिन पहले गुर्जर समाज के कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय बैंसला की भाषण की बारी आई तो उनके संबोधन से पहले लोगों ने नारे लगाए- 'पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं यह नारेबाजी शुरू कर दी.' उन्होंने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम. बैंसला के इस बात को सुनते ही शोर शुरू हुआ. जब नारेबाजी शुरू हुई तो विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी साथ ही हैं चिंता मत करो.
यह भी पढ़ें - सर्द हवा से गिरा राजस्थान का तापमान, 32 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट