विज्ञापन

Rajasthan Weather: सर्द हवा से गिरा राजस्‍थान का तापमान, 32 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव आया है, ज्यादातर इलाकों में तेज धूप के बावजूद सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है, लेकिन 27 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने 32 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather: सर्द हवा से गिरा राजस्‍थान का तापमान, 32 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के अब थमने के बाद मौसम साफ हो गया है. इसके कारण जिलों में कोहरे का असर कम नजर आ रहा है. इस कारण दिन में अच्छी धूप भी खिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही गर्मी का आगमन होगा. लेकिन मौसम विभाग ( IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2-3 दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. जिसके कारण फरवरी के दूसरे सप्ताह तक हल्की ठंड बनी रहने की संभावना है.

32 जिलों में जारी कोल्ड वेव का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों के शीतलहर (Cold wave) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक , उदयपुर , अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और पाली  शामिल है. 

रविवार के मौसम का हाल

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा की औसत आर्द्रता 42 से 94 फीसदी के बीच दर्ज की गई. इसके प्रभाव से मौसम शुष्क रहा.

29 जनवरी एक्टिव होगा पश्चिम विक्षोभ

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में आसमान साफ ​​रहने की संभावना है. जबकि 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 30 और 31 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.इसके असर से फरवरी के दूसरे सप्ताह तक प्रदेश में सर्दी का असर बना रहने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें: In Depth: राजस्थान में पहली बार इंटर स्टेट टाइगर ट्रांसफर प्रोजेक्ट शुरू, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लाए जाएंगे बाघ, जानिए पूरी डिटेल्स

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close