विज्ञापन

हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस... 10 दिन की मोहलत खत्म, बिजली कनेक्शन भी कटा

बिजली कनेक्शन काटने के बाद हनुमान बेनीवाल को जयपुर के जालूपुरा स्थित राजकीय आवास खाली करने का आदेश दिया गया है. राजकीय आवास संख्या B-7 MLA क्वार्टर्स पर वे अब अनाधिकृत रूप से काबिज हैं.

हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस... 10 दिन की मोहलत खत्म, बिजली कनेक्शन भी कटा
हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal: नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. वहीं इस नोटिस के तहत उनके सरकारी आवास में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली कनेक्शन काटने के बाद हनुमान बेनीवाल को जयपुर के जालूपुरा स्थित राजकीय आवास खाली करने का आदेश दिया गया है. राजकीय आवास संख्या B-7 MLA क्वार्टर्स पर वे अब अनाधिकृत रूप से काबिज हैं.

इस संबंध में संपदा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय) की ओर से नोटिस जारी किया गया है. उन्हें आवास खाली करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था लेकिन तय समय में आवास खाली नहीं किया गया.

विधायक नहीं होने पर खाली कराया जा रहा आवास

लंबे समय से अनाधिकृत रूप से रह रहे हनुमान बेनीवाल के इस आवास पर रह रहे हैं. वहीं बुधवार (2 जुलाई) को बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन भी काट दिया गया. दरअसल, हनुमान बेनीवाल को यह सरकारी आवास 15वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में आवंटित हुआ था. वहीं विधायक पद से इस्तीफा देकर वह सांसद बने. वहीं बाद में उपचुनाव में अपने स्थान पर उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया था, लेकिन वह जीत नहीं पाई. लिहाजा वे इस पर काबिज नहीं रह सकते.

सांसद हनुमान बेनीवाल को पहले ही ज्योंति नगर स्थित सांसद आवास अलॉट किया जा चुका है. वहीं, पूर्व विधायक पुष्कर गर्ग को भी जालूपुरा स्थित विधायक आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर शहर मंडल की अपील पर 1965 के अधिनियम 2 की धारा 4 एवं उपधारा 1 के तहत यह नोटिस जारी किया गया था. बावजूद इसके आवास खाली नहीं होने पर अब बेदखली के आदेश पारित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: "सीएम चाहें तो मेरा एनकाउंटर करा दें", भजनलाल शर्मा पर क्‍यों भड़के हनुमान बेनीवाल?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close