![Rajasthan Politics: 'व्यवस्था बनाए रखना जरूरी', किरोड़ी लाल मीणा को मिले कारण बताओ नोटिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने क्या कहा? Rajasthan Politics: 'व्यवस्था बनाए रखना जरूरी', किरोड़ी लाल मीणा को मिले कारण बताओ नोटिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने क्या कहा?](https://c.ndtvimg.com/2024-09/svtsr1q8_2_625x300_27_September_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kirodi Lal Meena Notice: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा की ओर से मिले नोटिस को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में नाराजगी है. किरोड़ी के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा की ओर से जारी किये गये कारण बताओ नोटिस को मदन राठौड़ मंगलवार को पार्टी का आंतरिक मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को पार्टी के भीतर ही सुलझाने की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री मीणा को फोन टैप किये जाने का मुद्दा उठाने पर सोमवार को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा.
पार्टी का ढांचा अनुशासित, उचित निर्णय लेने में प्रतिबद्धः राठौड़
पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मीणा के बयान से सरकार की छवि धूमिल हुई है. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. राठौड़ ने इस बारे में मंगलवार को नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढ़ांचा बेहद सशक्त और अनुशासित है तथा पार्टी हमेशा समय-समय पर उचित निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध रहती है.
संगठन में व्यवस्था बनाए रखना जरूरीः मदन राठौड़
उन्होंने कहा कि संगठन को किसी मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होती है तो पार्टी उसकी समीक्षा करके उचित कदम भी उठाती है. यहां जारी बयान के अनुसार राठौड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन में समुचित व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है जिससे संगठन एकजुट, अनुशासन और स्थिर रहने के साथ अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर पाता है.
मदन राठौड़ ने मीडिया ट्रायल नहीं चलाने की अपील की
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा,‘‘यह मामला पूरी तरह से संगठन परिवार का आंतरिक मुद्दा है. इसे परिवार के भीतर ही सुलझाने की प्रक्रिया जारी है.'' राठौड़ ने इस मामले में ‘मीडिया ट्रायल' न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हर राजनीतिक संगठन के भीतर कुछ मुद्दे उभरते हैं, जिन्हें संगठन के सिद्धातों और मूल्यों के आधार पर सुलझाया जाता है.
किरोड़ी लाल मीणा बोले- मैं अनुशासित सिपाही, तय सीमा में देंगे जवाब
पार्टी द्वारा नोटिस किए जाने के मुद्दे पर मीणा ने सोमवार को एक एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. जैसे ही मुझे नोटिस मिलेगा, मैं तय समय सीमा के भीतर पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दूंगा.'
यह भी पढे़ं - 'किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी', पूर्व मंत्री ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान