Annapurna Rasoi: राजस्थान सरकार ने बहुचर्चित इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल कर श्री अन्नपूर्णा रसोई कर दिया था. अब सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई में थाली का वजन बढ़ाने का भी फैसला किया है. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर लोगों को परोसी जानी वाली थाली में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार के आदेश दिए हैं.
इससे पहले, इंदिरा रसोई में 450 ग्राम भोजन दिया जाता था. इसकी लागत 25 रुपये निर्धारित थी. लेकिन लोगों से सिर्फ 8 रुपए लिए जाते थे. इसमें 17 रुपए सरकार देती थी. अब नई व्यवस्था के तहत सरकार 22 रुपए अनुदान देगी. हालांकि लोगों से अभी भी 8 रुपए ही लिए जाएंगे
नाम को लेकर वार-पलटवार जारी
इंदिरा रसोई का नाम बदल कर श्री अन्नपूर्णा करने पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के लिए योगदान कोई भूल सकता है क्या?
प्रताप सिंह खाचरियावास
वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि योजना का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं होना चाहिए. इंदिरा जी कांग्रेस की बड़ी नेता थीं, लेकिन रसोई पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हमने मोदी जी या अटल जी के नाम पर योजना का नाम नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें-मतगणना के पांचवे चरण में भी कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त कायम, 1870 वोटों से आगे निकले रूपिंदर सिंह