विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

'अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी...', सीएम अशोक गहलोत ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना

सीएम गहलोत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा, 'अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी है. भारत सरकार संवैधानिक पदों पर रहने वालों पर दबाव नहीं बनाएं कि वह अपने राज्यों में जाकर चुनावी वर्ष में दौरे करें.'

'अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी...', सीएम अशोक गहलोत ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Alwar News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज एक दिवसीय दौरे पर नीमराना के काठूवास पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर हमला बोला. सीएम ने कहा, 'मुझे इस बात पर खुशी होगी कि राजस्थान का कोई राष्ट्रपति बने. लेकिन जिस तरह उपराष्ट्रपति एक ही दिन में 5 जिलों में जाकर कैंपियन जैसा माहौल पैदा कर रहे हैं, यह संवैधानिक पदों के खिलाफ है. चुनाव का फैसला जनता को करने दें और राजस्थान पर कृपा करके हमें बक्से. जनता निष्पक्ष फैसला करेगी.'

'अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी'

सीएम ने आगे कहा कि अगर जनता चाहेगी, अगर काम किया होगा, तो हमें आशीर्वाद दे देगी. लेकिन अगर काम नहीं किया होगा, तो आशीर्वाद नहीं मिलेगा. इस दौरान सीएम गहलोत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा, 'अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी है. भारत सरकार संवैधानिक पदों पर रहने वालों पर दबाव नहीं बनाएं कि वह अपने राज्यों में जाकर चुनावी वर्ष में दौरे करें.' हालांकि उन्होंने विश्वास दिलाया कि राष्ट्रपति आदिवासी महिला हैं और उन्होंने परेशानियों को नजदीक से देखा है और वह कैंपेन में नहीं आएंगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति देश में भ्रमण करता है तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वह कैंपेन कर रहा है.'

'सरकार निश्चित रूप से रिपीट होगी'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा, 'सरकार के खिलाफ ऐसा कोई प्वाइंट नहीं है जिससे आमजन में इसका विरोध हो. शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा सहित काफी योजना ऐसी हैं जो पूरे देश में कहीं भी नहीं चल रही. लेकिन 25 लाख का बीमा राजस्थान सरकार दे रही है, जबकि केंद्र सरकार मात्र 5 लाख रुपए का बीमा कर रही है, जो भी सीमित लोगों के लिए है. हो सकता है विधायक और सांसद की शिकायत हो और विपक्ष के लोग तो बातें बनाएंगे'. गहलोत ने सरकार के रिपीट होने का दावा करते हुए कहा, 'अगर विरोध ना रहे, और राजस्थान की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आए, तो सरकार निश्चित रूप से रिपीट होगी.' 

ऐसे तय होगा राजस्थान का भविष्य

मुख्यमंत्री की यात्रा के रोड मैप के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा, '50 जिले बने हैं. सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा जाने का उनका मकसद है. हम मॉनिटरिंग करेंगे कि सरकार ने किस तरीके से काम किया है. सरकार निश्चित रूप से रिपीट होगी. हमारी सरकार ने राजस्थान का 2030 मिशन बनाया है, जिसमें ढाई करोड़ सुझाव भी आए हैं. इसमें शिकायतें भी हो सकती है. अपने दर्द भी हो सकते हैं. इन सभी से फीडबैक लिया जाएगा और जो भी राजस्थान के लिए अच्छा होगा वह किया जाएगा. पूरा डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा, जिससे राजस्थान का फ्यूचर तय होगा. मैं दावा करता हूं कि राजस्थान उत्तर भारत में आर्थिक विकास में पहले नंबर पर है और जनसंख्या की दृष्टि से दूसरे नंबर पर है.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close