Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) को बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने सोमवार को मालवीया पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
'जनता माफ़ नहीं करेगी'
पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कांग्रेस की बैठक के दौरान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 40 साल तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए खूब कमाई की और अब तो लोग भी कहते हैं कि मालवीया ने 15 हजार करोड़ का घोटाला किया है. अब जैसे ही जांच शुरू होने की संभावना हुई तो पाला बदल कर भाजपा ज्वाइन कर ली. उन्होंने कहा कि मालवीया चाहे जो पाला बदल दे यहां की जनता उनको माफ नहीं करेगी.
पहले लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, अब किया इन्कार
मालवीया द्वारा कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल अब किसी शिकायत करने से ही इनकार कर रहे हैं. वहीं. भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद एनडीटीवी राजस्थान से बातचीत में मालविया ने कहा कि कोई साबित कर दे कि उन्होंने या उनके परिवार ने कोई भ्रष्टाचार किया है तो वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- राठौड़ से अदावत में कटा राहुल कस्वां का टिकट! कांग्रेस नेता ने बोले, 'कांग्रेस से टिकट ले लो जीत जाओगे'