
हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में हरियाणा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है. इस दौरान हरियाणा पुलिस ने भरतपुर में पहाड़ी थाना इलाके के रहने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह चारों आरोपी नूंह में हुई हिंसा में शामिल थे. फिलहाल पुलिस सभी 4 आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
क्या राजस्थान से निकली नूंह हिंसा की चिंगारी
पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले घासेड़ा निवासी अल्ताफ, साबिर, अशफाक और सावलेर निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चारों आरोपियों को नूंह में हुई हिंसा में शामिल होने की आशंका जताई गई है. ये चारों आरोपी घीसेड़ा और सावलेर गांव के रहने वाले हैं.
नासिर–जुनैद के इलाके से नूंह हिंसा में शामिल आरोपी गिरफ्तार
इसी साल फरवरी में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर-जुनैद की हरियाणा के भिवानी में बोलेरो कार में जली हुई लाश मिली थी. गौरक्षा दल से जुड़े मोनू मानेसर सहित नौ लोगों पर इनकी हत्या का आरोप था. वहीं हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये 4 आरोपी तो भरतपुर के उसी क्षेत्र के हैं, जहां के नासिर-जुनैद रहने वाले थे.
हिंसा के बाद भरतपुर जिले में 2 दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद
बता दें कि 31 जुलाई, 2023 को नूंह में निकाली जा रही धार्मिक यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा फैली जिसकी चपेट में हरियाणा के कई इलाके आ गए.
हालांकि इस बीच जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने मेवात इलाके में पहुंच कर जायजा लिया और अधिकारियों और सीएलजी सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.