
उदयपुर में सोमवार को दो दिवसीय नौवें सीपीए सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. पहले दिन डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रभावी व कुशल बनाकर गुड गवर्नेंस के लक्ष्यों को प्राप्त करने पर चर्चा हुई. सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित कई गणमान्य शामिल हुए.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'हम एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां देश का हर नागरिक संसद और राज्य विधानसभाओं में हुई चर्चा, उठाए गए प्रश्न, नियम-कानून में बदलावों की जानकारी, बजट व अन्य कार्यों का अवलोकन एक ही प्लेटफार्म पर कर पाएगा.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र हैं, जिनके माध्यम से 600 से 700 सेवाएं लोगों को मिल रही है। यह सब राजीव गांधी के मिशन की वजह से हो पा रहा है।
)
अशोक गहलोत
सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, हम जनता के प्रति उत्तरदायी हैं। सदन सही से नहीं चलता तो यह जवाबदेही सही से नहीं निभ पाती है. सही से कानून नहीं बन पाते हैं। वहीं, सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, जबसे यूट्यूब पर सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू हुआ है, तब से लोग इसे देखते हैं और चर्चा भी करते हैं। मैं एक स्कूल में गया था वहां एक बच्चे ने मुझसे कहा कि उसने मुझे विधानसभा में नारे लगाते हुए देखा था.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जिस गुड गवर्नेंस की मांग को लेकर आज से 50 साल पूर्व बिहार और गुजरात में आंदोलन हो रहा था, तकनीक ने उसे आज संभव कर दिया है. विधायिका के लोगों भी को तकनीक, एआई और चैट जीपीटी जैसी चीजों को समझना होगा.

नौंवे सीपीए सम्मेलन का पहला दिन
दो दिवसीय 9वें सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन सत्र को सीपीए के सभापति ने इयान लिडल ग्रेंजर ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। बुधवार को सभी प्रतिनिधियों को आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
सबने की सीपी जोशी की तारीफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपसभापति हरिवंश ने सीपीए राजस्थान की सक्रियता के लिए सीपी जोशी की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से यह आयोजन हो रहा है और बीते वर्षों में सीपीए ने प्रतिनिधियों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए है.
सीएम गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष को टोका
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पिछले सरकार की फ्री मेडिसिन स्कीम की चर्चा की। उन्होंने कहा कि तब राजेन्द्र राठौड़ कहते थे कि यह चुनाव के समय लाया गया है, जबकि हमने 2 साल पहले ही घोषणा कर दी थी। राजेन्द्र राठौड़ जी एक बार चिकित्सा मंत्री भी रहे हैं। यह कहते हुए जब उन्होंने राजेन्द्र राठौड़ की तरफ देखा और बोले, "मैं आपकी बात कर रहा हूं, कहां देख रहे हो?"