बांसवाड़ा जिले के गढ़ी भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में तैनात एक डॉक्टर को पहले कड़ी फटकार लगाई और फिर उसको एपीओ कराने की धमकी दी और महज आधे के अंदर ही डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो गई. विधायक डाक्टर के बोरी से बाहर रहने से नाराज हो गए, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक विधायक कैलाश मीणा ने शिविर में बोरी गांव के हॉस्पिटल में तैनात डॉ महेंद्र नेहरा थे, लेकिन वो कहीं और रहते थे, इससे विधायक नाराज हो गए. डाक्टर को फटकार लगाते हुए विधायक ने उनसे पूछा था, डॉक्टर साहब, आप कितने दिन आते हो बोरी गांव में, कहां रहते हो. शिविर बांसवाड़ा के बोरी गांव में आयोजित हुआ था.
डाक्टर के जवाब सुन विधायक खीज गए और बोले, आपको तो मैं अभी एपीओ (अवेटेड पोस्टिंग आर्डर) कराऊंगा. सीएमएचओ से बात कराओ, क्या मतलब यहां आते नहीं और परतापुर में बैठे रहते हैं. सरकार ने जनता की सेवा के लिए लगा रखा है, वेतन दे रही है. पानी नहीं आता तो ये कोई बात नहीं हुई. लोग रहते हैं. आप यहां ड्यूटी पर आते ही नहीं.
सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी बीसीएमओ से डॉक्टर के ठहराव स्थल की डिटेल मांगी थी, लेकिन आज तक नहीं दी गई. बोरी गांव की पहले भी शिकायतें आई थी, इसलिए हमें एक्शन लेना पड़ा.
दरअसल, बोरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में विधायक अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. विधायक ने अधिकारियों से कहा, बुजुर्ग की पेंशन विधवा के खाते में डाल रहे हो, मेरा निवेदन है कि अधिकारी-कर्मचारी इलाकों में जाएं, संबंधित गांवों तक पहुंचे और गरीबों की सुनवाई करें. समस्याओं का समाधान करें, अच्छा काम करेंगे तो सम्मान मिलेगा, खराब काम किया तो आपको सजा मिलेगी ही.
ये भी पढ़ें-स्ट्रीट वेंडर्स को फिर मिलेगा स्वनिधि योजना ऋण, ओम बिड़ला ने शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश