
Rajasthan Assembly Election 2023: सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने में सुस्ती देखी गयी. पहले दिन राज्य में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उसके बाद मंगलवार को 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.वहीं तीसरे दिन राज्य में 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
अब तक प्रदेश में 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. इधर कल से नामांकन की स्पीड और बढ़ने की बात कही जा रही है. आज जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपना नामांकन दाखिल किया .
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्र और टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी.
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र भरने के लिए 6 नवम्बर तक अब 4 दिन शेष हैं. 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे.
निर्वाचन विभाग ने ऑनलाइन नामांकन भरने की भी दी है सुविधा
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को घर बैठे नामांकन दाखिल करने का विकल्प दिया गया है. प्रत्याशी अब घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सुविधा ऐप पर प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन भर सकते हैं. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. हालांकि ऐप पर ऑनलाइन नामांकन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को देना अनिवार्य है. राज्य में पहली बार यह सुविधा दी गयी है. देखना है कि कितने प्रत्याशी इसका इस्तेमाल करते हैं.