विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 01, 2023

राजस्थान चुनावः तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र किए दाखिल, 13 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

अब तक प्रदेश में 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. इधर कल से नामांकन की स्पीड और बढ़ने की बात कही जा रही है. आज जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपना नामांकन दाखिल किया . 

राजस्थान चुनावः तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र किए दाखिल, 13 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले
समर्थकों के नामांकन करने जाती भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी.

Rajasthan Assembly Election 2023: सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने में सुस्ती देखी गयी. पहले दिन राज्य में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उसके बाद मंगलवार को 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.वहीं तीसरे दिन राज्य में 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

अब तक प्रदेश में 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. इधर कल से नामांकन की स्पीड और बढ़ने की बात कही जा रही है. आज जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपना नामांकन दाखिल किया . 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्र और  टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी.

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र भरने के लिए 6 नवम्बर तक अब 4 दिन शेष हैं. 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. 

राज्य में तीसरे दिन श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

निर्वाचन विभाग ने ऑनलाइन नामांकन भरने की भी दी है सुविधा

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को घर बैठे नामांकन दाखिल करने का विकल्प दिया गया है. प्रत्याशी अब घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन दा​खिल कर सकते हैं. सुविधा ऐप पर प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन भर सकते हैं. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. हालांकि ऐप पर ऑनलाइन नामांकन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को देना अनिवार्य है. राज्य में पहली बार यह सुविधा दी गयी है. देखना है कि कितने प्रत्याशी इसका इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में चुनाव से पहले सचिवालय में लगी आग, शेखावत बोले- 'आग का क्या है पल दो पल में लगती है, बुझते-बुझते...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
राजस्थान चुनावः तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र किए दाखिल, 13 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;