विज्ञापन

राजस्थान बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या है परीक्षा शुल्क व लास्ट डेट

बोर्ड की तरफ से बताया गया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थी 25 जुलाई से 23 अगस्त तक ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भर सकेंगे.

राजस्थान बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या है परीक्षा शुल्क व लास्ट डेट
राजस्थान बोर्ड

Rajasthan Board: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई. आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2024 तक चलेगी. बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थी 25 जुलाई से 23 अगस्त तक ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भर सकेंगे.

परीक्षा शुल्क

इसके लिए नियमित परीक्षार्थियों को 600 रुपये, स्वयंपाठी परीक्षार्थी को 650 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये फीस देना होगा. विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि इन्हें 50 रूपये टोकन शुल्क जमा कराना होगा.

अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त का आवेदन किया जा सकेगा, वहीं अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 07 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा, जबकि असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ स्वयंपाठी परीक्षार्थी 27 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक अजमेर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें- आरएएस मुख्य परीक्षा का दूसरा दिन आज, जोधपुर में 14 परीक्षा केंद्रों पर 3904 अभ्यर्थी देंगे पेपर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
राजस्थान बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या है परीक्षा शुल्क व लास्ट डेट
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close