विज्ञापन

जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में तेजी से घट रहा पानी, गहरा सकता है जल संकट

Rajasthan water Crisis: जयपुर सहित कई शहरों में पानी सप्लाई करने वाला बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार घट रहा है. पिछले पांच दिनों में बांध का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घट गया है. 

जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में तेजी से घट रहा पानी, गहरा सकता है जल संकट
बीसलपुर बांध में पानी 38.708 टीएमसी के मुकाबले 10.366 टीएमसी पानी रह गया है.

Rajasthan water crisis: जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की माने तो बांध में जितना पानी है, उससे जयपुर  और टोंक शहर में दो महीने तक ही सप्लाई हो सकती है. मानसून के दौरान बांध में पानी की आवक नहीं होती है तो अगस्त में शहर में पानी की सप्लाई गड़बड़ा सकती है. जलदाय इंजीनिय वैकल्पिक इंतजामों पर फोकस कर रहे हैं. 

पांच दिनों में 10 सेंटीमीटर पानी घटा 

गुरुवार यानी 13 जून की सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 309.84 आरएल मीटर था. पिछले पांच दिनों में 10 सेंटीमीटर घटा है. सबकी नजरें और उम्मीदें बीसलपुर बांध पर टिकी है. इस मानसून तक पानी पेयजल के लिए उपलब्ध होने की बात अधिकारी कह रहे हैं. 

बीसलपुर बांध में पिछले पांच दिनों में जलस्तर 10 सेंटीमीटर घट गया.

बीसलपुर बांध में पिछले पांच दिनों में जलस्तर 10 सेंटीमीटर घट गया.

बारिश पर टिकी उम्मीदें  

मानसून के सक्रिय होने के साथ उम्मीदें बांध के जलसंग्रहण वाले जिलों में बरसात पर भी टिकी होगी. वहां अच्छी बरसात भी हो. वंहा के बांध ओवरफ्लो हो, जिससे बारिश का पानी बीसलपुर बांध तक पंहुचे. 13 जून की सुबह तक बांध में पानी 38.708 टीएमसी के मुकाबले 10.366 टीएमसी पानी रह गया है. बांध का 26.78 प्रतिशत पानी स्टोर है. 

600 नलकूल सूख चके हैं 

इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि शहर में 3300 नलकूप है और इनमें से लगभग 600 सूख चुके हैं या खराब हैं. इन नलकूपों को सुधारा जा रहा है, जिससे बांध से पानी की सप्लाई गड़बड़ाने पर पानी लिया जा सके.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'गांधी वाटिका बनाने में कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार', मदन दिलावर के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत
जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में तेजी से घट रहा पानी, गहरा सकता है जल संकट
Ashok Gehlot former OSD Lokesh Sharma will be questioned again in phone tapping case delhi police crime branch gives notice
Next Article
अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग केस में कसेगा शिकंजा? पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को मिला नोटिस
Close