विज्ञापन

Rajasthan: 16 लाख लोगों के लिए तीन बांधों में केवल 14 दिन का पानी, जलदाय अधिकारी बोले- विकट स्थिति नहीं

जोधपुर में गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट सामने आने लगा है. जोधपुर के शहरी क्षेत्र में करीब 16 लाख लोगों के पीने के लिए मात्र 14 दिन का पानी ही बचा है. 

Rajasthan: 16 लाख लोगों के लिए तीन बांधों में केवल 14 दिन का पानी, जलदाय अधिकारी बोले- विकट स्थिति नहीं

Water Crisis in Jodhpur: राजस्थान में लगातार गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. जहां पूरे प्रदेश में औसतन तापमान 35 से डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अभी से चरम पर पहुंच चुका है. पश्चिमी राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में जोधपुर में गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट सामने आने लगा है. जोधपुर के शहरी क्षेत्र में करीब 16 लाख लोगों के पीने के लिए मात्र 14 दिन का पानी ही बचा है. 

जोधपुर के शहरी क्षेत्र में जहां जलदाय विभाग की ओर से शहर में सप्लाई होने वाले पानी के संग्रहण केंद्रों और फिल्टर प्लांट के साथ ही अब माह में दो बार लिए जाने वाला क्लोजर भी प्रति सप्ताह में एक बार लिया जा रहा है. जिससे कि आगामी कुछ माह में तल्ख गर्मी में जलीय संबंधी चुनौतियों की विकट समस्या जनता के लिए बड़ी समस्या के रूप में खड़ी न हो.

तीन बांधों में 14 दिन का पानी

जोधपुर के सभी क्षेत्र में मुख्यतः कायलाना झील, तख्तसागर और सुरपुरा बांध से पानी सप्लाई होता है. लेकिन अब इन मात्र 14 दिन का पानी शेष रहने के साथ ही अब क्लोजर के दिनों में भी कटौती की गई है. वहीं आगे आने वाले दिनों में जनता को जलीय संबंधी जैसे चुनौतियों से जूझने पर मजबूर नहीं होना पड़े. इसके लिए जलदाय विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भी लगातार मॉनिटर कर रहे हैं.  

14 दिन का पानी लेकिन विकट स्थिती नहीं- अधिकारी

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बात सही है कि जोधपुर के शहरी क्षेत्र की 16 लाख जनता के लिए मात्र 14 दिन का पानी विशेष बचा है. लेकिन कह सकते हैं की स्थिति विकट नहीं है. क्लोजर की अवधि 15 से सप्ताह में एक बार की गई है और हमें जितना पानी चाहिए उतना पानी राजीव गांधी लिफ्ट केनाल से मिल रहा है. वर्तमान में 287 एम.सी.एफ.टी पानी उपलब्ध है और शहरी क्षेत्र में तख्त सागर, कायलाना और सुरपुरा से पानी सप्लाई होता है. पानी के स्टोरेज के समाधान को लेकर प्रयास कर रहे हैं. पानी स्फीशेन्ट कॉन्टिटी में है अब 14 दिन का शेष पानी है और क्लोजर अभी साप्ताहिक तौर पर लिया जा रहा है.

वहीं जलदाय विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर राजेंद्र मेहता ने बताया कि अभी गर्मी के अंदर हमारे दो महीने का केनाल क्लोज आया है. हम इसकी पूर्ण तैयारी कर रहे हैं और कंटीजेंसी के अंदर हमने 15 ट्यूबेल और 30 हेण्डपम्प भी सेंक्शन करवाया है. जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पर भी हमने पाइप लाइंस की स्वीकृति जारी करवाई है. अभी कैनाल क्लोजर के दौरान जब महीने के अंत में पूर्णतः क्लोजर हो जाएगा. समस्या के समाधान के लिए हमने साप्ताहिक क्लोजर शुरू किया है ताकि हमें भीषण गर्मी में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ेः Rajasthan Water Supply: राजस्थान के इस जिले में अगले दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, जलदाय विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close