
Nitin Gadkari in Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को भाजपा के कई नेताओं ने प्रदेश की अलग-अलग सीटों पर जनसभाओं को संबोधित किया. इस कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी जयपुर पहुंचे. उन्होंने जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने का सपना केवल भारतीय जनता पार्टी ही पूरा कर सकती है.
गुरुवार को गडकरी ने झोटवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, 'देश को दुनिया की महाशक्ति बनानी है..गांव गरीब मजदूर किसान को भय, भूख, आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करना है... हमारे देश को विश्व गुरु बनाना है. आत्मनिर्भर भारत बनाना है और यह सपना केवल भाजपा पूरा कर सकती है.'
भाजपा नेता ने कहा, 'हम अपने लिये काम नहीं करते, हम देश के लिये काम करते हैं, गरीब के लिये काम करते हैं और इसलिये यह चुनाव केवल आपके राज्य की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की तकदीर बदलने वाला चुनाव है.' गडकरी ने यह भी कहा कि पांच साल के अंदर देश में डीजल, पेट्रोल की गाड़ियां लगभग नहीं दिखेंगी केवल इलेक्ट्रिक की, इथेनॉल व हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां दिखेंगी.
झोटवाड़ा, जयपुर की जनता ने तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर आने के लिए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प कर लिया है। #राजस्थान_में_कमल_खिलेगा#आ_रही_है_भाजपा #ModiKeSaathVikas pic.twitter.com/pmyCxomD39
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 16, 2023
गडकरी ने कहा अगर राजस्थान का विकास होगा तो देश का विकास होगा.. राजस्थान के किसानों को खुशहाली मिलेगी तो देश के किसानों को मिलेगी.. राजस्थान में प्रगति और समृद्धि, सम्पन्नता आएगी तो देश में आयेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'यह चुनाव हिन्दुस्तान की प्रगति बनाने वाला चुनाव है.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए गडकरी ने कहा कि हमको घर घर जाना होगा, विश्वास को जगाना है, भाजपा को जिताना होगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़े ं- 'यदि भाजपा की सरकार आई तो..., तय आपको करना है', तारानगर में जनता से बोले राहुल गांधी