Israel-Hamas War: भारत ने युद्धग्रस्त इज़रायल से 235 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित अपने देश में वापस ले आए हैं. अब इजरायल से भारत आने वाले नागरिकों की कुल संख्या 447 हो गई. यह 'ऑपरेशन अजय' के तहत किया गया, जिसे भारत ने 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद इज़रायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया था.
विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद भारतीय दल का स्वागत किया.
#OperationAjay continues to bring citizens home.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 14, 2023
2nd flight carrying 235 citizens arrives in New Delhi. MoS @RanjanRajkuma11 received the citizens at the airport. pic.twitter.com/W3ItmHgwf3
गौरतलब है भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को हमास के जमीन-समुद्र-हवाई हमले के बाद इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया. इज़राइल से भारतीय नागरिकों को लेकर पहली चार्टर उड़ान 211 वयस्कों और एक शिशु के साथ गुरुवार देर रात बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी समूह हमास के साथ देश में चल रहे युद्ध के बीच 212 अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया. इसके एक दिन बाद 'ऑपरेशन अजय' के बैनर तले बीते दिन दो शिशुओं सहित 235 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित स्वदेश लाया गया.
ये भी पढ़ें- हमास से जंग के बीच भारत में फंसे इजरायली ने बताया- कैसे बीत है दिन, कहा- बंद हो बेगुनाहों पर अत्याचार