विज्ञापन

Operation Anti Virus: मेवात के साइबर ठगों पर पुलिस का प्रहार जारी, 4 नाबालिग सहित 27 ठग गिरफ्तार, 39 मोबाइल जब्त

Operation Anti Virus: राजस्थान के साइबर ठगों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में शुरू हुए ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत मेवात के साइबर ठगों पर नकेल कसी जा रही है.

Operation Anti Virus: मेवात के साइबर ठगों पर पुलिस का प्रहार जारी, 4 नाबालिग सहित 27 ठग गिरफ्तार, 39 मोबाइल जब्त
डीग में गिरफ्तार किए गए साइबर ठग.

Operation Anti Virus in Deeg: राजस्थान के भरतपुर और डीग जिले के मेवात क्षेत्र में सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ एंटी वायरस अभियान के तहत डीग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. यह अभियान आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में जारी है. इस अभियान के तहत डीएसटी और पहाड़ी एवं गोपालगढ़ थाना पुलिस ने चार नाबालिग सहित 27 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल, फर्जी सिम और एटीएम के साथ वाहन बरामद किए है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर अपराध के लिए बदनाम है. इस अपराध को खत्म करने के लिए मेरे निर्देशन में एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेरा जा रहा है.

ठगों से 39 मोबाइल, फर्जी एटीएम-सिम और वाहन जब्त

डीग डीएसटी टीम और गोपालगढ़ एवं पहाड़ी थाना पुलिस के द्वारा चार नाबालिग सहित 27 साईबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 मोबाइल, फर्जी एटीएम, फर्जी सिम, तीन जीप, एक पिकअप और तीन मोटर साइकिल बरामद की है.

गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

गिरफ्तार किए गए साइबर ठग सोहिल, अजीम, हासम, मुन्ना, वसीम, अनीस, इरफान, राहुल, अलीम, सिराबुद्दीन, खालिद, साहिद, वाजिद, अलीजान पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गाधानेर निवासी है. इनके अलावा खालिद,असरद, आमिर निवासी फिरोजपुर, रहीस निवासी नूह , मुद्दी निवासी अलवर, अली मोहम्मद, हबीव दाहना गांव निवासी पहाड़ी, रोबिन निवासी पलवल, नासीर खल्लुका निवासी पहाड़ी के साथ चार नाबालिग है.

यह भी पढ़ें - मेवात में पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस, सीकरी के इनामी साइबर ठग दाऊद खान के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
Operation Anti Virus: मेवात के साइबर ठगों पर पुलिस का प्रहार जारी, 4 नाबालिग सहित 27 ठग गिरफ्तार, 39 मोबाइल जब्त
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close