
Operation Sindoor Alert: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा राजस्थान अलर्ट मोड पर है. बॉर्डर एरिया के जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. सभी सिविल एयरपोर्ट से 9 मई तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. किशनगढ़ एयरपोर्ट से तीन दिनों के लिए उड़ानें बंद कर दी गई हैं. राजस्थान से लगती 1070 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बीएसएफ और एयरफोर्स हाई अलर्ट पर हैं. वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं, और दिन-रात कॉम्बैट पेट्रोलिंग जारी है.
अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई
बीएसएफ ने सीमा पर गश्त तेज कर दी है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. जवान जीरो लाइन के पास, यानी तारबंदी के गेट खोलकर भारतीय सीमा में गश्त कर रहे हैं. उन्हें हर संदिग्ध गतिविधि से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. हल्की सी हरकत पर भी गोली चलाने की अनुमति दी गई है. बॉर्डर से सटे गांवों को अभी खाली नहीं कराया गया है, लेकिन लोगों को तैयार रहने को कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके. बैकअप के लिए बैरकों से भी अतिरिक्त जवानों को बाहर निकाला गया है.
युद्धाभ्यास किया जा रहा है
जोधपुर, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल और फलौदी एयरबेस से दो दिनों के लिए नोटम (NOTAM) जारी कर युद्धाभ्यास किया जा रहा है. सुखोई-30 एमकेआई विमान खतरनाक हथियारों के साथ गंगानगर से लेकर कच्छ के रण तक गश्त कर रहे हैं. प्रमुख शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं. यदि पाकिस्तान की ओर से कोई विमान भारतीय सीमा में घुसता है, तो उसे हवा में ही मार गिराने के लिए मिसाइलें पूरी तरह अलर्ट पर हैं. थल सेना और सभी सीमावर्ती फॉर्मेशन पूरी तरह सतर्क हैं.
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट
जैसलमेर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहा. रात 11:55 बजे ब्लैकआउट का संदेश आया, जिसके बाद पुलिस जवानों ने शहर में गश्त शुरू की और लोगों को घरों में भेजा. जहां-जहां लाइट बंद नहीं थीं, वहां पुलिस ने जाकर बिजली बंद करवाई. सोनार दुर्ग और आसपास का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया.
अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. महाप्रबंधक ने सभी डीआरएम और अधीनस्थ विभागों को निर्देश जारी किए हैं. छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुलाया गया है. बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई कर्मचारी पहले से छुट्टी पर है, तो उसे भी तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
एयर स्ट्राइक की स्थिति को देखते हुए किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से अगले तीन दिनों तक उड़ानें बंद रहेंगी. इन दोनों एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 16 उड़ानें संचालित होती थीं. बुधवार को बीकानेर एयरपोर्ट भी बंद रहा.
यह भी पढ़ें: बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को भेजा जेल, खदान मालिक से 2.5 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप