
Rajasthan News: पिछले साल हुए जयपुर जैसा भीषण अग्निकांड रविवार को पाली जिले में हो गया. ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गए. ट्रकों के जलने के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. एक ट्रक में छोटी गाड़ियां भरी हुई थीं, जो भी आग में जलकर नष्ट हुई तो कुछ डेमेज हो गईं.
राजमार्ग पर चल रहा मरम्मत कार्य
जानकारी के मुताबिक, राजमार्ग पर मरम्मत कार्य के चलते हाईवे वन-वे होने के कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को काबू पाया. हालांकि, ट्रेलर में लोड कारें गाड़ियां जलकर राख हो गईं.
डिवाइर से टकराया ट्रेलर
इससे पहले आज ही चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा इलाके में एक चलते हुए ट्रेलर में आग लग गई थी. पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ बाईपास पर यह हादसा हुआ है. जिसमें तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा ट्रेलर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गया.

ट्रेलर में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जला
वहीं डिवाडर के टकराने के साथ ही ट्रेलर में आग लग गई. यह आग देखते-देखते इतनी भयानक हो गई कि उसने विकराल रूप ले लिया और ड्राइवर सहित पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर का चालक अजमेर निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन था जिसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.