
जिले के देसूरी के घाणेराव गांव की चारभुजा ढाणी के पास एक खेत के कुएं में बुधवार रात को एक पैंथर गिर गया, जिसे देसूरी वन विभाग की टीम ने 3 घंटों की मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. वन विभाग की टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी, जिसके बाद पैंथर के उसमें चढ़ते ही रस्सियों से उसको ऊपर खींच लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक घाणेराव गांव में खेत पर बने कुएं में बुधवार को रात को एक पैंथर गिर गया था. पैंतर के शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को उसके कुएं में गिरने के बारे में पता लगी. उन्होंने तुंरत मामले की सूचना वन विभाग को दी. पैंथर जिस कुएं में गिरा उसकी गहराई करीब 50 फीट थी, जिसमें 25 से 35 फीट तक पानी भरा हुआ है. पैंथर कुएं में बनी सीढ़ी पर बैठा हुआ था.
युवक को कुएं से जानवर की आवाज सुनाई दी
गुरुवार सुबह अपने चाचा के साथ खेत पर गए एक युवक को कुएं से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी, तो उसने कुएं में झांक कर देखा. अंधेरे की वजह से युवक ने कुएं में सियार को गिरा हुआ समझ कर उसकी जान बचाने की कोशिश की. युवक रस्सी के सहारे एक टोकरी को कुएं में उतारा, तो सामने पैंथर को देख उसके होश उड़ गए.

कुएं से पैंथर को रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम
पैंथर को निकालने पहुंची वन विभाग की टीम
क्षेत्रीय वनाधिकारी भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि पैंथर की उम्र करीब तीन साल है.उन्होंने बताया कि सूचना के बाद टीम के साथ वो मौके पर पहुंचे और गुरुवार सुबह करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें-जोधपुर: रमी गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 21 ATM कार्ड और 10 मोबाइल जब्त