Rajasthan News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के माल गांव में खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास एक दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया. मंदिर के नजदीक झाड़ियों में एक पैंथर का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पैंथर के शव से सिर और चारों पैर गायब थे, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता व्याप्त है. प्रारंभिक जांच में वन विभाग ने इसे शिकार का मामला माना है.
वन विभाग ने शुरू की जांच
माल गांव के लोगों ने मंदिर के पास झाड़ियों में पैंथर का शव देखा तो तुरंत आसपुर थाना पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि पैंथर का शव कई दिन पुराना है. शव पर चोट के निशान भी मिले हैं, जो संदेह को और गहरा रहे हैं. पैंथर के सिर और पैरों के गायब होने से यह साफ है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है.
वन विभाग ने लिया शव को कब्जे में
वन विभाग ने पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपुर फॉरेस्ट ऑफिस पहुंचाया. वहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके. पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना ने माल गांव और आसपास के इलाकों में दहशत पैदा कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. पैंथर जैसे संरक्षित प्राणी के साथ इस तरह की क्रूरता ने वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े किए हैं. लोग वन विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. वहीं वन विभाग अब इस मामले की गहन जांच में जुट गया है.