Rajasthan Jhalawar Panther: राजस्थान में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में घुसना काफी चिंता की बात है. आए दिन रिहायशी इलाकों में कभी बाघ तो कभी पैंथर देखने को मिल रहे हैं. वहीं जंगली जानवरों की वजह से लोगों में काफी दहशत होती है. ऐसा ही मामला अब झालावाड़ से आया है, जहां रुडलाव गांव में पैंथर के हमले की खबर सामने आई है. रुडलाव गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. उसके बाद तेंदुए के हमले का सिलसिला लगातार जारी है, कुल मिलाकर तीन लोग घायल हो चुके हैं.
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया. हमले में किसान राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि किसान रात के समय अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया.
शोर की वजह से जंगल भागा पैंथर
जिस वक्त किसान पर पैंथर का हमला हुआ, उसी समय किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य किसान मौके पर पहुंचे और शोर मचाया. शोर-शराबा बढ़ता देख तेंदुआ किसान को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना प्रशासन को दी.
फिर और दो लोगों पर किया हमला
सूचना मिलते ही तहसीलदार नरेन्द मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल किसान को प्राथमिक सहायता दिलाने के बाद तुरंत इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रवाना किया. अस्पताल में किसान का उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ वन विभाग को भी सूचित किया गया. इस बीच तेंदुआ लगातार गांव के आसपास ही घूमता रहा तथा हमले में दो लोग और घायल हो गए.
पैंथर के हमले में घायल तीनों लोगों का उपचार झालावाड़ के जिला अस्पताल में चल रहा है तथा वन विभाग की टीमें लगातार पेंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका साथ मिलकर शातिर तरीके से घरों में कर रहा था लूट, दोनों की गिरफ्तारी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा