विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

Paper Leak Case: पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा को रिमांड पर लिया, उगले कई राज

Paper Leak Case: टोंक पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा को 4 दिन के रिमांड पर लिया है.

Paper Leak Case: पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा को रिमांड पर लिया, उगले कई राज
पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया.

Paper Leak Case: पेपर लीक का मास्टरमाइंड हनुमान मीणा कई राज खोल चुका है. रिमांड पर बताया कि एसआई, सेकेंड ग्रेड टीचर, पटवारी और एलडीसी की परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बैठाया था. टोंक पुलिस ने 12 जुलाई को सीजेएम कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया. पुलिस को कई और राज खुलने की उम्मीद है. 

प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया था 

सांचोर के प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया गया था. आरपीएससी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान खुलासा हुआ. जीरो एफआईआर पर टोंक थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. हनुमान मीणा टोंक जिले के बिलोता गांव का रहने वाला है. कोटा में राजस्व विभाग में नौकरी करता था. जयपुर में एसओजी ने इसे पहले भी 11 दिन के रिमांड पर लिया था. 

हनुमान मीणा को फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया 

मामले की जांच एडिशनल एसपी गीता चौधरी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हनुमान मीणा को फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया है. इसने सांचोर के प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया था. अभी और खुलासे होने की उम्मीद है. 

रामलाल मीणा के मामले में हुई थी गिरफ्तारी  

रामलाल मीणा ने आरपीएसी की चेक्चरर की परीक्षा पास की थी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मामला खुला. पुलिस ने रामलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पता चला कि हनुमान मीणा ने डमी कैंडिडेट बैठाया था. हनुमान मीणा बहुत दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था.  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close