विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

माता-पिता ही निकले नाबालिग बेटी के हत्यारे, एक साल बाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक मृतका के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ तथ्य छुपाने के अपराध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 एवं 201 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की सिफारिश की है.

माता-पिता ही निकले नाबालिग बेटी के हत्यारे, एक साल बाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर

बांसवाड़ा जिले के कसारवाडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की हत्या के एक साल बाद बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक नाबालिग लड़की की हत्या उसके ही माता-पिता ने की थी, जबकि माता-पिता ने लड़की के यौन शोषण और अपहरण को लेकर एक युवक पर मामला दर्ज कराया था.

पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की बात यह बात सामने आई कि मृतका के माता-पिता द्वारा मारपीट के चलते नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी और पुलिस आरोपी माता-पिता के खिलाफ हत्या और सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार गत 6 नवंबर 2022 को 16 वर्षीय पीड़िता ने अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी थी कि उसने उसका अपहरण कर लिया और बंधक बनाकर उसका यौन शोषण किया.  इसके कुछ दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करने वाली पीडिता बालिका की मौत हो गई व पुलिस ने पहले से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ 13 फरवरी को कोर्ट में चालान पेश किया.

लेकिन अब पुलिस जांच और कार्रवाई के दौरान दोबारा सत्यापन से नया खुलासा सामने आया कि नाबालिग की मौत उसके ही परिजनों की मारपीट से होने के कारण हुई है.  कसारवाडी थाना पुलिस ने मृतका के माता-पिता के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि मृतका और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन घर के लोग राजी नहीं थे. इस पर पीड़िता के माता-पिता ने दबाव बनाकर युवक के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराया था.  

पुलिस के मुताबिक मृतका के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ तथ्य छुपाने के अपराध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 एवं 201 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें-क्या चौथी बार सीएम बनेंगे गहलोत या किसी और को मिलेगा मौका, जानिए सचिन पायलट ने क्या कहा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close