
विश्व प्रसिद्ध झीलो की नगरी उदयपुर में रविवार को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. गुरूवार को परिणिति और राघव की शादी का पंडाल सजाने के लिए विशेष रूप से बुलाए गए बंगाली कारीगर उदयपुर पहुंचे. बंगाली कारीगर शाही शादी में फूलों का डेकोरेशन करेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि शादी के लिए सफेद रंग के फूल कोलकाता और थाईलैंड से मंगाये गये हैं.
23 सितंबर से शुरू होने वाले शाही विवाहोत्सव के पहले दिन मेहंदी और हल्दी समारोह होगा. मेहंदी के लिए हरे और गुलाबी रंग की थीम रखी गई है. वहीं हल्दी की रस्म के लिए पीले फूलों से सजावट की जाएगी.साथ ही शादी के दिन सफेद फूलों की सजावट होगी, जिसके लिए बंगाल से 60 कारीगरों की टीम बुलाई गई है, जो शादी के फूलों की सजावट का सारा काम करेगी.

शाही शादी में दुल्हे राजा राघव की सवारी बकी बराय पिछोला झील से होटल लीला की ओर विशेष रूप से तैयार की गई बोट से जाएगी. शादी में आने वाले ख़ास मेहमानों को होटल लीला तक एक किनारे से दूसरे किनारे ले जाने के लिए उदयपुर की शाही गणगौर बोट का इंतजाम किया गया है.
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि सिर्फ एक ब्रेकफास्ट मीटिंग में परिणीति ने राघव से शादी करने का फैसला कर लिया था. दोनों ने 13 मई को दिल्ली में एक बेहद ही निजी कार्यक्रम में सगाई की और अब रविवार यानी 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधकर एकदसूरे के हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Parineeti-Raghav Wedding: जानें शादी से जुड़ी हरेक बात, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स