![प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम और बालाजी महाराज के किए दर्शन, दिल्ली CM की रेस में उनका नाम सबसे आगे प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम और बालाजी महाराज के किए दर्शन, दिल्ली CM की रेस में उनका नाम सबसे आगे](https://c.ndtvimg.com/2025-02/cfi4lc6o_parvesh-verma_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 4 हजार से अधिक वोटों से मात दी है. बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरी जीत बाबा श्याम की कृपा से ही संभव हो पाई है. इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रवेश वर्मा को श्याम दुपट्टा ओढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
सालासर बालाजी के भी किए दर्शन
खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद प्रवेश वर्मा चूरू में सालासर बालाजी महाराज के दर्शन किए. इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाई भी दी. बता दें कि प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में 30088 वोट मिले हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल ने 25999 वोट हासिल किए.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/h2c4chjo_parvesh-verma_625x300_11_February_25.jpg)
नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा की ऐतिहासिक जीत
वहीं, नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मात्र 4568 वोट मिले. नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा की ऐतिहासिक जीत है. अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/k61q7jm8_parvesh-verma_625x300_11_February_25.jpg)
प्रवेश वर्मा के पिता भी रहे दिल्ली के सीएम
हालांकि, 2025 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार का सामना करना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी 1996 से 1998 तक दिल्ली प्रदेश के मुख्यमन्त्री भी रहे.
यह भी पढे़ं-
BJP को 48 सीट, कांग्रेस ने जीरो की लगाई 'डबल हैट्रिक'; दिल्ली की सभी 70 सीटों का देखें रिजल्ट