विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

IndiGo फ्लाइट के यात्रियों को आसमान में झेलनी पड़ी भीषण गर्मी, 30 मिनट तक बंद रहा AC

IndiGo फ्लाइट के ही एक यात्री ने एक्स पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर कहा कि भीषण गर्मी में बिना एसी के यात्रा करना बेहद खराब अनुभव रहा.

IndiGo फ्लाइट के यात्रियों को आसमान में झेलनी पड़ी भीषण गर्मी, 30 मिनट तक बंद रहा AC

IndiGo Flight: वर्तमान में हवाई यात्रा का चलन तेजी से बढ़ रहा है. समय बचाने के लिए लोग हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ते हैं. लेकिन पैसे चुकाने के बाद भी सुविधाएं सही से नहीं मिलती है तो यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और हवाई यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी नागवार है. आए दिन फ्लाइट में यात्रियों को असुविधा होती है लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई कारगर एक्शन नहीं लिया जाता है. जिससे विमान कंपनियां अपनी मनमानी भी करते हैं. अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें IndiGo की फ्लाइट में यात्रियों को आसमान में भीषण गर्मी झेलनी पड़ी.

जयपुर देहरादून फ्लाइट में हुई घटना

दरअसल, देहरादून से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7148 में यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट तक विमान का एयर कंडीशनर (एसी) बंद रहा. यात्रियों ने इस दौरान आसमान में ही प्रचंड गर्मी झेलने को मजबूर होना पड़ा. यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले और उड़ान के बाद AC बंद रहा, जिससे केबिन में असहनीय गर्मी हो गई. 

यात्री ने किया की शिकायत

फ्लाइट के ही एक यात्री ने एक्स पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर कहा कि भीषण गर्मी में बिना एसी के यात्रा करना बेहद खराब अनुभव रहा. केबिन में एसी बंद रखा गया और स्टाफ से मदद मांगी गई तो उन्होंने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और ठीक तरीके से बात भी नहीं की.

वहीं एक यात्री ने कहा कि यह शर्मनाक है, क्योंकि फ्लाइट में छोटे बच्चे भी मौजूद थे. अगर किसी तरह की अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता.

मामला सामने आने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने खेद व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू करने की बात कही है. फिलहाल, एयरलाइन द्वारा एसी बंद रहने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई हमले की निगरानी का परीक्षण, काउंटर-ड्रोन का रनवे के पास किया गया इस्तेमाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close