विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2024

Rajasthan: पैंथर हमले से बाल-बाल बचे राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लठ लेकर ग्रामीणों के साथ तलाश करने निकले थे पूर्व मंत्री

पैंथर लोहे का गेट तोड़कर बाहर झाड़ियों में जाकर छुप गया. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर ने जहाज-पचलंगी सीमा पर एक नीलगाय का शिकार किया था.

Rajasthan: पैंथर हमले से बाल-बाल बचे राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लठ लेकर ग्रामीणों के साथ तलाश करने निकले थे पूर्व मंत्री

राजस्थान में आए दिन अलग-अलग जिलों में पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते दिनों उदयपुर में पैंथर के हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी. अब झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में जहाज गांव में पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला. इस पर गांव के लोगों के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी खुद लाठी लेकर पैंथर की तलाश निकले. इस दौरान वह पैंथर के हमले से बाल-बाल बच गए. घर में निकलकर गुढ़ा के पीछे से ही पैंथर निकल गया.

चारपाई के नीचे बैठा था पैंथर

जानकारी के मुताबिक, जहाज गांव बोद्या मोड़ के पास ढाणी बोकन्या वाली में तेजपाल सैनी के घर पर चारपाई के नीचे पैंथर को स्कूल जाने वाले बच्चों ने देखा, जो छुपा हुआ था. इसके बाद जब आवाज हुई तो पैंथर एक घर से निकलकर दूसरे घर में जा घुसा. ग्रामीणों ने हिम्मत करके लोहे का गेट लगाया.

Latest and Breaking News on NDTV

पैंथर लोहे का गेट तोड़कर बाहर झाड़ियों में जाकर छुप गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. भीड़ ज्यादा होने के कारण उदयपुरवाटी सीआई भी जाब्ते के साथ पहुंचे. दोपहर बाद जयपुर से भी रेस्क्यू टीम पहुंची. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी लाठी लेकर ग्रामीणों के साथ पैंथर को ढूंढने निकले. इस दौरान एक वह एक घर के अंदर पैंथर को देखने के लिए घुसे. इसके बाद लोहे का गेट बंद करके बाहर निकलने लगे. इसी बीच घर के अंदर से पैंथर उनके पास से ही निकल गया.  

Latest and Breaking News on NDTV

जहाज-पचलंगी सीमा पर नीलगाय का शिकार

पैंथर कभी खेतों में तो कभी पहाड़ी इलाके में छुप रहा है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पैंथर ने जहाज-पचलंगी सीमा पर एक नीलगाय का शिकार किया था. फसलों की सुरक्षा में लगे किसानों ने पैंथर को देखा तो शोर मचाया. जिसके बाद पैंथर आबादी क्षेत्र में आ गया. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पैंथर ढूंढा जाए. वहीं इलाके में दहशत का भी माहौल है.

यह भी पढ़ें- Katrina vicky Anniversary: स्टार कपल ने अपनी शादी की सालगिरह के लिए चुना जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन, जानिए क्यों खास है 'तेंदुओं का ये घर'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close