विज्ञापन

राजस्थान में 13 जनवरी को पूरे प्रदेश में पटवारी और गिरदावर करेंगे कार्य बहिष्कार, 9 सूत्री मांगों को लेकर दी चेतावनी

पूरे राजस्थान में 13 जनवरी से पटवारी और गिरदावर कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. इसके लिए सरकार को चेतावनी भी दी गई है.

राजस्थान में 13 जनवरी को पूरे प्रदेश में पटवारी और गिरदावर करेंगे कार्य बहिष्कार, 9 सूत्री मांगों को लेकर दी चेतावनी

Rajasthan Patwari Work Boycott: राजस्थान में सभी जिलों के पटवारी और गिरदावर बड़े आंदोलन की तैयारी में लगे हैं. इसके लिए सरकार को चेतावनी भी दी गई है. दरअसल, राजस्थान के पटवार संघ ने आगामी 13 जनवरी को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. संघ ने कहा है कि 9 सूत्री मांगों पर सरकार ने अब तक विचार नहीं किया गया है. ऐसे में कार्य बहिष्कार का फैसला लिया गया है. अगर सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में सभी पटवारी कार्य बहिष्कार करेंगे.

बताया जा रहा है कि संघ की ओर से गुरुवार (9 जनवरी) को रेवेन्यू विभाग के प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन देकर 13 जनवरी को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

गिरदावरी ऐप में संशोधन है सबसे प्रमुख मांग

सरकार ने गिरदावरी के लिए ऐप बनाया है. जिसमें सर्वेयर के जरिए गिरदावरी करवाई जा रही है. लेकिन अब इस ऐप में संशोधन करने की मांग की जा रही है. वहीं सर्वेयर की नियुक्ति नहीं करने की भी मांग की जा रही है. यह मांग 9 सूत्री मांगों में सबसे प्रमुख है. इसी मांग को लेकर बीते साल भी पटवारियों ने कार्य बहिष्कार किया था. इससे किसानों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

क्या है अन्य मांगे

पटवार संघ की ओर से 9 सूत्री मांग में कहा गया है कि पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की डीसीपी और भू अभिलेख निरीक्षकक पद से नायब तहसीलदार पद की डीसीपी जो पहले से लंबित पड़ी है. उसे जल्द बहाल करने की मांग की गई है. 752 भू-अभिलेख निरीक्षक के नए पद पर जल्द क्लीयर करने और अन्य नए पद सृजित करने की मांग की गई है. साथ ही नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का कोटा बढ़ाने की मांग की गई है. जबकि पटवार भवनों में अच्छी सुविधा जैसे फर्नीचर, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसी सुविधा देने की मांग की गई है. स्टेशनरी भत्ता बढ़ोतरी कर 1 हजार करने और हार्ड ड्यूटी भत्ते को 5000 रुपये करने की भी मांग की जा रही है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में खुले में थूकने-नहाने से लेकर शौच और कचरा फैलाने तक 16 गलतियों पर कटेगा चालान, देखें जुर्माने की पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close