)
Karanpur Election 2024: कड़ाके की ठंड के बाद भी करणपुर विधानसभा में शुक्रवार को रिकॉर्ड वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 72.10 % प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जो शाम 6 बजे के मतदान समाप्त होने तक बढ़कर 80.50 प्रतिशत पहुंच गई. अधिकारियों ने बताया कि करणपुर विधानसभा में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार करणपुर विधानसभा में 249 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी और 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ. आठ जनवरी को श्रीगंगानगर के राजकीय महाविद्यालय में मतगणना की प्रकिया आयोजित होगी.
सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू लेकिन भयंकर सर्दी होने के चलते मतदान काफी धीमी गति से चला. जिले में पिछले आठ दिनों से सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए थे लेकिन आज दोपहर होते होते मौसम साफ़ हो गया और अच्छी धूप खिली. मौसम खुलने से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी और मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत 80.50 तक पहुँच गया.
अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला. उन्होंने बताया कि 11 बजे तक 24.4% मतदाताओं ने जबकि 1.30 बजे तक 40.45 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. वहीँ पांच बजे तक यह आंकड़ा 72.10 प्रतिशत हो गया. उन्होंने बताया कि कड़ाके की सर्दी एवं कोहरे के बीच मतदाता वोट डालने आ रहे हैं.
इस तरह आज करणपुर विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार करणपुर विधानसभा में 249 मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी थी जिसमें 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ. अब 8 जनवरी को श्रीगंगानगर के राजकीय महाविद्यालय में मतगणना की प्रकिया आयोजित होगी.
दोपहर बाद मतदान ने पकड़ी गति
आज सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन भयंकर सर्दी होने के चलते मतदान काफी धीमी गति से चला. बता दें कि जिले में पिछले आठ दिनों से सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए थे, लेकिन आज दोपहर होते होते मौसम साफ़ हो गया और अच्छी धूप खिली. मौसम खुलने से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी और मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत 81.45 तक पहुँच गया.
ये 12 लोग रेस में हैं.

2. गुरुमीत सिंह कुन्नर (INC)

3. पृथ्वीपाल सिंह (AAP)
4. अशोक कुमार (BSP)
5. कृष्ण कुमार (NJMP)
6. बलकरण सिंह (SAD{M})
7. चुकी देवी (IND)
8. छिंदरपाल सिंह (IND)
9. काला सिंह (IND)
10. सुरेंद्र नागपाल (IND)
11. तीतर सिंह (IND)
12. सुखपाल (IND)