
Rajasthan News: राजस्थान में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोर वैसे तो घरों से रुपये, सोना, चांदी या कीमती वस्तु चोरी करता है. लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक चोर पकड़ा गया, लेकिन यह चोर कीमती चीजें नहीं बल्कि घरों में सूख रहे महिलाओं के अंतर्वस्त्र चोरी करता था. कई दिनों से चोरी का यह सिलसिला चल रहा था. जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़ने की योजना बनाई और उसे आखिर पकड़ लिया गया. लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी पहले कुटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जोधपुर के बासनी थाना हल्के में रहने वाले एक युवक की क्षेत्रवासियों ने जमकर पिटाई की और बाद में उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. क्षेत्र वासियों का आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा पिछले कई दिनों से कॉलोनी के घरों में सुख रहे महिलाओं के अंतर्वस्त्र और कपड़े चोरी हो रहे थे. इसलिए लोग अज्ञात चोर पर नजर बनाए हुए थे.
कपड़ों पर काला जादू करने का आरोप
आरोपी युवक बुधवार को द्वारा अंतर्वस्त्र चोरी करके ले जाते रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसके बाद उसके साथ लोगों ने मारपीट की. लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक महिलाओं के अंतर्वस्त्र और कपड़ों पर काला जादू करता है. वहीं आरोपी के कमरे से भी महिलाओं के कई कपड़े मिले हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से जोधपुर के सांगरिया क्षेत्र में लोगों के घरों से महिलाओं के अंतर्वस्त्र गायब हो रहे थे.
मंदसौर का रहने वाला है आरोपी चोर
बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की सांगरिया क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट हो रही है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से उसे पकड़ कर लेकर आई. फिलहाल आरोपी अनिल पुत्र प्रभुलाल चमार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. वर्तमान में सांगरिया के आनन्द विहार में किराए के मकान में रहता है. वहीं अभी कोई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं आया है. आरोपी युवक मंदसौर का रहने वाला है और यहां फैक्ट्री में काम करता है. रंगे हाथों पकड़ने के बाद में मकान मालिक ने भी उसको कमरा खाली करने के लिए कह दिया है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में पिता का इलाज करवा रहा था साइबर ठग का आरोपी, तमिलनाडु के डॉक्टर से ठगे 2.23 करोड़ रुपये; गिरफ्तार