विज्ञापन

Rajasthan: शादी समारोह में खाना खा कर लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 107 लोग अस्पताल में भर्ती

सूचना के मुताबिक़ बिलौणा कलां गांव में भात का कार्यक्रम था. जिसमें लोग शामिल होने आये थे. जहां उन्हें नाश्ता करवाया गया था. जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. अचानक से लोगों को पेट दर्द, उल्टी दस्त की होने लगी थी शिकायत होने लगी. हर तरफ हंगामा हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Rajasthan: शादी समारोह में खाना खा कर लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 107 लोग अस्पताल में भर्ती
मररजों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Dausa News: दौसा जिले के लालसोट में एक शादी समारोह में खाना खाने से 107 लोग बीमार हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला बिलौणा कलां गांव का है. मामले का पता लगने के बाद मुख्य चिकत्सा अधिकारी (CMHO) समेत डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों का मुआयना किया. साथ ही शादी समारोह स्थल पर पहुंच कर खाद्य सामग्री का सैंपल लिया.

दौसा के मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ सीताराम मीणा ने बताया कि, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालसोटऔर सीएचसी बगड़ी द्वारा तलाई वाली ढाणी गांव बिलौणा कलां गांव में शादी समारोह स्थल पर पहुंच कर समस्त पकवान सामाग्री और कोल्डड्रिंक के सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

भात के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग 

सूचना के मुताबिक़ बिलौणा कलां गांव में भात का कार्यक्रम था. जिसमें लोग शामिल होने आये थे. जहां उन्हें नाश्ता करवाया गया था. जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. अचानक से लोगों को पेट दर्द, उल्टी दस्त की होने लगी थी शिकायत होने लगी. हर तरफ हंगामा हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

खाने के लिए सैंपल 

सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने पहले लोगों का इलाज किया। खाना सवाई माधोपुर के भाड़ौती से खरीदा गया था. बाद में मेडिकल टीम और खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भाड़ौती कस्बे में जाकर मावा,रबड़ी समेत सभी खाद्य सामग्री के लिए नमूने लिए. CMHO ने बताया कि, नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- '12वीं में 96% नंबर लाई, यूनिफार्म नहीं इसलिए...', पूर्व MLA धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close