विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

फलौदी : कुएं में जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दो सगे भाइयों और बहनोई समेत तीन लोगों की मौत

थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि देगाबड़ी गांव में खेती के कार्य के लिए 70 फुट गहरे कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से लक्ष्मण बावरी (25) उसके भाई रविदास बावरी (21) और बहनोई त्रिलोक (35) की मौत हो गई.

फलौदी : कुएं में जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दो सगे भाइयों और बहनोई समेत तीन लोगों की मौत

फलौदी के जांबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो सगे भाई और उनके बहनोई की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि देगाबड़ी गांव में खेती के कार्य के लिए 70 फुट गहरे कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से लक्ष्मण बावरी (25) उसके भाई रविदास बावरी (21) और बहनोई त्रिलोक (35) की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि

कुएं में बोरिंग मशीन से गहराई का काम किया जा रहा था और जहरीली गैस से बेहोश होने पर लक्ष्मण बावरी कुएं में गिर गया उसके बाद त्रिलोक भी बेहोश होकर उसमें जा गिरा और दोनों को देखने गये रविदास सहित तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. इस संबंध में दोनों भाइयों के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

खबर के मुताबिक़ मलबा निकालने के लिए लक्ष्मण सबसे पहले कुएं में उतरा. उसके बाद उसका बहनोई तिलोक राम भी कुएं में उतरा, लेकिन कुछ देर बाद अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो, लक्ष्मण का छोटा भाई रविदास उनको देखने नीचे उतरा, लेकिन कुएं में बीस फ़ीट तक जाने के बाद वो बेहोश हो गया. बाद में वहां काम कर रहे मज़दूरों को ज़हरीली गैस होने का शक हुआ. मज़दूरों ने पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के मुताबिक़ कुआं 30 साल पुराना है , जिसकी गहराई 70 है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close