फलौदी के जांबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो सगे भाई और उनके बहनोई की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि देगाबड़ी गांव में खेती के कार्य के लिए 70 फुट गहरे कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से लक्ष्मण बावरी (25) उसके भाई रविदास बावरी (21) और बहनोई त्रिलोक (35) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. इस संबंध में दोनों भाइयों के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
खबर के मुताबिक़ मलबा निकालने के लिए लक्ष्मण सबसे पहले कुएं में उतरा. उसके बाद उसका बहनोई तिलोक राम भी कुएं में उतरा, लेकिन कुछ देर बाद अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो, लक्ष्मण का छोटा भाई रविदास उनको देखने नीचे उतरा, लेकिन कुएं में बीस फ़ीट तक जाने के बाद वो बेहोश हो गया. बाद में वहां काम कर रहे मज़दूरों को ज़हरीली गैस होने का शक हुआ. मज़दूरों ने पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक़ कुआं 30 साल पुराना है , जिसकी गहराई 70 है.