
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन (58th Director General-Inspector General of Police conference) की तैयारियों को लेकर सोमवार (1 जनवरी) को यहां बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने अधिकारियों से सम्मेलन की तैयारियों के लेकर सभी जानकारी ली. वहीं, अधिकारियों को सम्मेलन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि सारी तैयारियां समय से पूरा होना चाहिए. बता दें, इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी शामिल होने वाले हैं.
सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन जयपुर में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केन्द्र शासित प्रदेशों एवं राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित होने वाले 58वें पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर अधिकारियों को तय समयानुसार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/DPPmyS20hP
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 1, 2024
सीएम के साथ मुख्य सचिव ने भी दिये निर्देश
सरकारी बयान के अनुसार, सीएम भजन लाल शर्मा ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
सीएम भजन लाल शर्मा ने किया रैनबसेरों का निरिक्षण
वहीं, मुख्यमंत्री शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर रामनिवास बाग एवं जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रबंधकों तथा कर्मियों को रैनबसेरों को साफ रखने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने रैनबेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.