Rajasthan News: अजमेर की गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 813वां उर्स शुरू हो गया. उर्स के खास मौके पर संकट मोचन महादेव मंदिर के दावे के विवाद के बीच 4 जनवरी को पीएम मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर चढ़ाई जाएगी. अजमेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को चादर सौपेंगे. इसके बाद रिजिजू दिल्ली से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर आएंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा दरगाह की वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप की लॉन्चिंग भी की जाएगी.
पिछले साल भिजवाई थी भगवा चादर
पीएम मोदी हर साल खास मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाते हैं. इस साल 11वीं बार पीएम मोदी की चादर चढ़ाई जाएगी. पिछले साल मोदी ने भगवा रंग की चादर भिजवाई थी. पिछली बार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने ही चादर चढ़ाई थी. इनसे पहले चादर पेश करने के लिए मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी आए थे.
बता दें कि पीएम मोदी की दी गई चादर को अजमेर शरीफ दरगाह की मजार पर ऐसे समय में चढ़ाई जाएगी, जब पिछले दिनों हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.
जिला प्रशासन के बाद संशय पर लगा विराम
विवाद के चलते कई हिंदू संगठनों ने पीएम मोदी से यह भी आग्रह किया था कि इस बार उर्स में उनके द्वारा चादर ना भेजी जाए. हालांकि, बुधवार को अजमेर जिला प्रशासन के बयान के बाद पीएम मोदी की तरफ से 4 जनवरी को चादर पेश होने की जानकारी देने के बाद अब सभी संशय पर विराम लग गया है.
यह भी पढ़ें- किसी की निकली आंख, किसी के जीभ के आर-पार लोहे का सरिया; अजमेर दरगाह में हैरतअंगेज करतब