
PM Modi Road Show Jaipur: राजस्थान में लगातार दो जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में रोड शो कर रहे हैं. चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के विधानसभा सीटों पर खड़े बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में निकाल रहे हैं. कार पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी जहां-जहां से निकले उनके देखने के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़ उनका स्वागत कर रही है.वहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ हिलाकर कर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
यह रोड शो बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल हनुमान मंदिर पर करीब रात 9 बजे पहुंचेगा. करीब 4 किलोमीटर इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटपाला विधानसभा सीट पर साधने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है पिछले विधानसभा चुनाव में जयपुर की 8 विधानसभा सीटों में भाजपा को झोली में पांच सीटें आईं थी. प्रधानमंत्री मोदी इस रोड शो के जरिए सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधरनगर को भी भाजपा के पाले में लाने की कोशिश में हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास थी.