
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को खाटूश्यामजी पहुंचे. उन्होंने बाबा श्याम के सामने शीश नवाया और अर्जी लगाई. परिवार सहित देश के लिए खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत सुकून मिला. इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. मानवेंद्र सिंह चौहान ने बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाया. प्रतीक चिन्ह बाबा के आशीर्वाद स्वरूप में दिया.
"देश में अमन-चैन कायम रहे"
प्रह्लाद मोदी गुजरात फे़यर प्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि मैं एक साधारण इंसान हूं. खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी की बेहतरीन व्यवस्थाएं हैं, यहां आकर बहुत अच्छा लगा और सुकून भी मिला. बाबा श्याम से यही प्रार्थना करता हूं कि देश में अमन-चैन और खुशहाली रहे.

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का खाटूश्यामजी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
बीजेपी के पदाधिकारी स्वागत में पहुंचे
प्रह्लाद मोदी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोटो भी खिंचवाई. प्रहलाद मोदी यहां की लखदातर होटल पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ समय व्यतीत किया. प्रहलाद मोदी के स्वागत में सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड, खाटू भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश रामुका, खाटू भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष मोहन मवालिया, सोनू तुलछानी, विकाश खर्रा, सुरेश मील अंशुमन शर्मा, विक्की जांगिड और अजय शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मंजु शर्मा के बाद क्या अब RPSC की ये महिला सदस्य भी देंगी इस्तीफा? उठने लगे सवाल