Rajasthan News: जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग में हुए गैस लीक (Jaipur Coaching Gas Leak) हादसे पर अब राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इस घटना को हुए 12 घंटे बीते चुके हैं, और विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) को घेरने का काम कर रहा है. इसकी शुरुआत कांग्रेस (Congress) पार्टी ने की. लेकिन अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
'प्रशासन नहीं ले रहा सबक'
सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स लिखा, 'कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से कई छात्रों के बेहोश हो जाने का मामला यह स्पष्ट कर रहा है कि देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी शासन-प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. यह घटना कोचिंग संचालकों द्वारा की जा रही सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और लापरवाही को भी उजागर करता है. राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.'
सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान
दूसरा ट्वीट RLP के ऑफिशियल हैंडल से किया गया है, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए लिखा गया है कि, 'इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करवाके दोषी कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई कीजिए. देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी कोचिंग संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी करना राजस्थान सरकार के सिस्टम पर भी बड़ा सवालिया निशान है.'
'छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरनाक'
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा था कि, 'यह घटना न केवल छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि यह हमारे शिक्षा प्रणाली की कमियों को भी उजागर करती है. सरकार को तत्काल प्रभाव से छात्र-छात्राओं को उचित इलाज उपलब्ध कराना चाहिए और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावा, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.'
इस हादसे का जिम्मेदार कौने है?
वहीं सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा था कि, 'दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन है? राज्य सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे की गहनता से जांच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हो. इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख़्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.'
ये भी पढ़ें:- जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग को सील करने की मांग, धरने पर बैठे निर्मल चौधरी ने प्रशासन को दी चेतावनी